जिले में जल जीवन मिशन जागरूकता रथ रवाना | Jile main jal jivan mission jagrukta rath ravana

जिले में जल जीवन मिशन जागरूकता रथ रवाना

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जल जीवन मिशन अंतर्गत बुरहानपुर जिले के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्षन (एफ.एच.टी.सी.) के माध्यम से मार्च, 2021 अंत तक जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसका उद्देष्य ग्रामीणों में जन जागृति हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं वाटर ऐड संस्था के सहयोग से हर घर नल, नल में जल की सार्थकता हेतु जागरूकता रथ को कलेक्टर कार्यालय परिसर से आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एल.मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

यह जागरूकता रथ 13 जुलाई से 27 जुलाई, 2020 तक प्रथम चरण में बुरहानपुर विकासखण्ड के 44 ग्रामों में तथा खकनार विकासखण्ड के 39 ग्रामों में भ्रमण कर, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के प्रति एवं निजी नल कनेक्शन के महत्व को बताकर जागरूक किया जायेगा। इस दौरान विभाग के कार्यपालन यंत्री पी.एस. बुन्देला., सहायक यंत्री कपिल धवन, जे.एल बिल्लारे, जिला समन्वयक राजेश कुमार ठाकुर, हाईड्रोज्यिोलॉॅजिस्ट मिलिन्द घरडे, उपयंत्री तन्मय आवसे, बलरामसिंग पन्द्रे, आर.के. गोयल, भरत मण्डलोई, विकासखण्ड समन्वयक निलेश बोर्डे वाटर ऐड संस्था के जिला समन्वयक प्रभास गोर विकासखण्ड समन्वयक मंयक राठौर उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News