बिना मास्क के घूमने पर की चालानी कार्रवाई
बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - देशभर में चल रहे कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या को देख कर बड़ावदा पुलिस ने भी नगर की जनता को जागरूकता के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए समझाइस दे रहे है।उसके बाद भी जनता कोरोना वाइरस के प्रति जागरूक न होने पर बिना मास्क घूमते व वाहन चलाते पाए जाने पर 50 से 100 रुपये अर्थदंड के रूप में वसूल रही है।
सोमवार को 132 लोगो को बिना मास्क के पकड़ कर करीब दस हजार रुपये की राशी जुर्माना स्वरूप एकत्रित की गई।
टी आई नीरज सारवान ने पत्रकारों को बताया कि यह मुहिम सतत चलेगी।जनता भीड़ वाले क्षेत्र व बाजार में किसी आवश्यक कार्य के लिए निकले तो मुँह पर मास्क के साथ निकले।
Tags
ratlam