जिले में थाना लालबाग पुलिस ने पकडा अवैध शराब का जखीरा | Jile main thana lalbag police ne pakda awaidh sharab ka jakhira

जिले में थाना लालबाग पुलिस ने पकडा अवैध शराब का जखीरा

थाना निम्बोला में भी अवैध शराब के साथ पकड़ाये


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने अवैध शराब बेचने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों पर कार्यवाही के लिये सभी थानों को निर्देश दिये गये है। बुरहानपुर जिले के समस्त थाना प्रभारियों ने आदेश को अमल में लाते हुए अवैध शराब बेचने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ मुहिम चला दी है। जिसमें बुरहानपुर पुलिस को निरंतर सफलता मिल रही है। साथ ही सट्टा अंक लिखने एवं जुआ खेलने वालों पर भी लगातार कार्यवाही जारी है। थाना शाहपुर द्वारा 6.8 लीटर एवं 21 क्वार्टर अवैध शराब। थाना खकनार द्वारा 10.9 लीटर अवैध शराब। थाना शिकारपुरा द्वारा 8 लीटर अवैध शराब, थाना निम्बोला द्वारा 10 लीटर, थाना लालबाग द्वारा 392 क्वार्टर और 52 लीटर देशी टेंगो पंच जिसकी कीमत लगभग 29,200 रुपये है।थाना कोतवाली द्वारा 16 क्वार्टर अवैध शराब, थाना गणपति नाका द्वारा 7 लीटर अवैध शराब, थाना नेपानगर द्वारा 10 लीटर अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट 34 ए की कार्यवाही की गई है।

थाना शाहपुर द्वारा अनिल पिता नत्थू सिरतुरे, थाना नेपानगर द्वारा चेतन पिता महेश चौहान, प्रभाकर पिता कडू कोहली। थाना खकनार द्वारा शिवशंकर पिता गौरी शंकर, को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकडा जिन पर आबाकरी एक्ट 36 बी पर कायमी की गई ।

बुरहानपुर जिले में आबकारी प्रकरणों मे 179 लीटर व 459 क्वार्टर अवैध शराब जप्त कर 34 ए आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई एवं 5 लोगों के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करते हुए पकडे जाने पर 36 ब के तहत कायमी की गई ।

थाना कोतवाली द्वारा शेख मुन्ना पिता शेख रसूल एवं मुकदम को सट्टा अंक पर्ची के साथ पकडा एवं 4(क) ध्रुत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News