अपर कलेक्टर ने जिले में ग्राम गोलखेड़ा और खापरखेड़ा नवीन कंटेनमेंट एरिया बनाया
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रोमानुस टोप्पो ने कोरोना रोकथाम एवं बचाव को ध्यान में रखते हुए जिले में दो नये कंटेनमेंट एरिया बनाये है, तथा इन कंटेनमेंट एरिया में उपखण्ड मजिस्टेट सुश्री विशा माधवानी नेपानगर को इंसिडेंट कमांडर तथा पुलिस अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) यशपाल सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
घोषित किये गये कंटेनमेंट क्षेत्र में वार्ड क्रमांक-06 माली मोहल्ला ग्राम गोलखेड़ा ग्राम पंचायत गोलखेड़ा और वार्ड क्रमांक-16 ग्राम खापरखेड़ा, ग्राम पंचायत नांदखेड़ा शामिल है।
Tags
burhanpur