जिला स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिले में नगर पालिका एवं पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची पर दावा, आपत्ति प्राप्त करने उनका निराकरण करने और अंतिम मतदाता सूची तैयार करने के संदर्भ में आयोजित जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संशोधित मतदाता सूची तैयार करने, प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। बैठक में श्री दिनेश शर्मा, श्री महेंद्र कटारिया, श्री राजेश पुरोहित, श्री पीयूष बाफना, श्री जाफर हुसैन, श्री एम.एल. नगावत, श्री समरथ चौहान, एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम रतलाम शहर सुश्री लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार रतलाम ग्रामीण श्री सुरेश पटेल आदि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची पर दावे, आपत्ति प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा निर्धारित दावा आपत्ति केंद्रों पर 1 जुलाई से 9 जुलाई तक अपरान्ह 3:00 बजे तक रविवार छोड़कर प्राप्त किए जा रहे हैं। आयोग द्वारा दावा, आपत्ति के संबंध में निर्धारित आवेदन पत्रों के प्रारूप में परिवर्तन कर नए प्रारूप ईआर 1, ईआर 2 तथा ईआर 3 जो क्रमशः परिवर्धन, विलोपन तथा संशोधन के लिए हैं, जारी किए गए हैं। सभी आवेदन पत्र प्राधिकृत कर्मचारी के पास उपलब्ध रहेंगे। बताया गया कि नगर पालिका निगम रतलाम, नगर परिषद आलोट एवं नगर परिषद पिपलौदा के नवीन परिसीमन तथा विस्तार को निरस्त किया गया है। उक्त नगरीय निकायों के प्रारूप मतदाता सूची पर दावे, आपत्तियां प्राप्त किए जाने की कार्रवाई स्थगित है। इन इकाइयों के लिए आयोग द्वारा पृथक से कार्यक्रम जारी किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका निगम रतलाम, नगर परिषद आलोट, नगर परिषद पिपलोदा को छोड़कर जिले के शेष नगरीय निकाय एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण 2020 की प्रक्रिया जिले में प्रचलित है।
आयोग के संशोधित कार्यक्रम अनुसार 1 जून से 6 अगस्त तक फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्य पूर्ण किया जाना है। प्रथम चरण में कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन, अपडेशन और मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण तथा द्वितीय चरण में प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने का कार्य संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा पूर्ण किया जा चुका है। शिफ्टिंग विलोपन और संशोधन वेरीफिकेशन की प्रविष्टि ईआरएमएस में की जाकर एकीकरण उपरांत फोटोयुक्त और फोटो रहित प्रारूप मतदाता सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जनरेट की जाकर डिजिटल हस्ताक्षर से आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम के अंतर्गत फोटोयुक्त, मतदाता सूची का 1 जुलाई 2020 को जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्डो एवं निर्दिष्ट स्थानों तथा पंचायतों एवं अन्य स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन किया गया है। बताया गया कि परिवर्धन दावा केवल मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए किया जा सकता है। यदि कोई मतदाता अपना नाम सूची के एक वार्ड से दूसरे वार्ड में अंतरित करना चाहता है तो उसके द्वारा भी इसी प्रारूप में दावा आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि आयोग मतदाता सूची की तैयारी में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की सहभागिता चाहता है जिससे कि मतदाता सूचियों की तैयारियों में पारदर्शिता रखने की सुविधा होगी। यदि प्रारूप मतदाता सूची की विसंगतियां समय रहकर संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के ध्यान में ला दी जाएं तो विसंगतियों का निराकरण मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पूर्व किया जा सकता है। राजनीतिक दलों से अपेक्षा है कि वे प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में मैदानी स्तर पर कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त कर प्रारूप मतदाता सूचियों को अध्ययन किए जाने की प्रक्रिया में अपनी सहभागिता हेतु आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची एजेंट की नियुक्ति की जा सकेगी। मतदाता सूची में गणमान्य नागरिक, वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के नाम छुट ना जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
मतदाता सूची एजेंट मतदाता सूची के संबंध में दावे, आपत्तियां प्राप्त नहीं कर सकेंगे, वे केवल मार्गदर्शक के रुप में मतदाताओं को निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करेंगे। वे अपने अधिकारिता क्षेत्र में मृत एवं अन्यत्र स्थानांतरित मतदाताओं की सूची प्राधिकृत कर्मचारी को निर्धारित प्रारूप तीन एवं चार में प्रस्तुत कर सकेंगे। संबंधित एजेंट को उसके द्वारा प्रस्तुत जानकारी की सत्यता के संबंध में घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करना होगा कि प्रस्तुत की गई सूची इसकी जानकारी आधार पर सत्य है। उक्त घोषणा के मिथ्या होने की स्थिति में संबंधित एजेंट के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकेगी। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नगरीय निकायों की प्रारूप मतदाता सूची की प्रतियां भी उपलब्ध कराई गई।
क्रमांक-09/1284/2020
फोटो संलग्न
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एक मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुआ
रतलाम 02 जुलाई 2020/ मेडिकल कॉलेज रतलाम के कोविड- हॉस्पिटल से 2 जुलाई को एक मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुआ। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन तथा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा स्टाफ मौजूद था। गुरुवार को जावरा के मेवातीपुरा की 50 वर्षीय महिला स्वस्थ होकर अपने घर पहुंची
Tags
ratlam