जिला कलेक्टर का क्षेत्र भ्रमण एवं निरीक्षण निरंतर जारी
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना संक्रमण एवं रोकथाम के मद्देनजर जिला कलेक्टर जिले के विभिन्न क्षेत्रों जो विशेषकर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं,एवं बॉर्डर चेक पोस्ट की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा संयुक्त रूप से क्षेत्र भ्रमण पर निकले ,जहां उन्होंने शाहपुर, बंबाडा मे बनाये गए कंटेनमेंट क्षेत्रों एवं इच्छापुर सहित अन्य चेक पोस्टों का निरीक्षण किया तथा जारी दिशा निर्देशानुसार ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवम कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान नगर परिषद शाहपुर सीएमओ सिकरवार, नायब तहसीलदार गोविंद सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
burhanpur