रतलाम जिले में शनिवार तथा रविवार को लॉकडाउन रहेगा | Ratlam jile main shanivar tatha ravivar ko lockdown

रतलाम जिले में शनिवार तथा रविवार को लॉकडाउन रहेगा

रतलाम जिले में शनिवार तथा रविवार को लॉकडाउन रहेगा

रतलाम (संदीप बरबेटा):- रतलाम जिला कलेक्टर  रुचिका चौहान द्वारा  बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण  महामारी को देखते हुए आज गुरुवार को एक आदेश जारी किया,आदेश के अंतर्गत संपूर्ण रतलाम जिले  में निर्देशानुसार शनिवार तथा रविवार को  लॉकडाउन रहेगा* आदेश के अंतर्गत कृषि संबंधी,मेडिकल संबंधी तथा अन्य आवश्यक कार्य हेतु निर्देशानुसार छूट प्रदान की है, विस्तृत जानकारी आदेश के पत्रक के अंदर बताई गई है


Post a Comment

0 Comments