डा. रामशंकर चंचल की साहित्य साधना किया गया फिल्म का निर्माण | Dr ramshankar Chanchal sahitya sadhna kiya gaya film

डा. रामशंकर चंचल की साहित्य साधना किया गया फिल्म का निर्माण

डा. रामशंकर चंचल की साहित्य साधना किया गया फिल्म का निर्माण

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल के जीवन और साहित्य साधना पर अविस्मरणीय फिल्म निर्माण किया निर्माता विनय वर्मा ने। फिल्म में डॉ रामशंकर चंचल के जीवन और साहित्य की दुनिया का सचित्र वर्णन किया गया है । डॉ रामशंकर चंचल की अनेकानेक उपलब्धियों  को दिखाया है वहीं डॉ. चंचल से लिया साक्षात्कार है जो यादगार प्रभावशाली और  प्रेरणा  दायक ह,ै फिल्म खूब सूरत सुखद अहसास करती है जो हमें डॉ रामशंकर चंचल की साहित्य साधना पर गर्व महसूस कराती है कि झाबुआ में जन्मे डॉ रामशंकर चंचल देश और विदेश में अपनी कविताओं के माध्यम से पहचान बनाकर झाबुआ को  गौरवान्वित किया है । सचमुच झाबुआ जिले को आप पर गर्व महसूस होता है। फिल्म के निर्माता विनय वर्मा के बारे में अपनी  बात रखते डॉ चंचल ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मेरे शहर में विनय वर्मा जैसे कुशल  निष्ठावान निर्देशक निर्माता ह,ै जिन्होंने फिल्म के हर दृश्य को पूरी ईमानदारी से फिल्माया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post