झाबुआ संभाग में घरेलू बिजली कनेक्शनो पर करोडो रूपया बकाया बील नही भरने पर कट सकता है बिजली कनेक्शन | Jhabua sambhag main gharelu bijli connection pr crore rupya bakaya bill nhi

झाबुआ संभाग में घरेलू बिजली कनेक्शनो पर करोडो रूपया बकाया बील नही भरने पर कट सकता है बिजली कनेक्शन


झाबुआ संभाग में घरेलू बिजली कनेक्शनो पर करोडो रूपया बकाया बील नही भरने पर कट सकता है बिजली कनेक्शन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कपनी लि. झाबुआ संभाग के कार्यपालन यंत्री विकास सिंह मोरे द्वारा अपनी बताया गया  कि झाबुआ जिले के घरेलू विद्युत कनेक्शन के 86515 उपभोक्ता है जिन्होने 1 वर्ष से अधिक अवधि से विद्युत बिलों का भुगतान नही किये जाने से संभाग की घरेलू कनेक्शनों की बकाया राशि 26.67 करोड रू. बकाया है । इसी प्रकार 868 व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर राशि 1.18 करोड बकाया है इसी प्रकार स्थानीय निकायों के 140 कनेक्शनों पर 15.96 लाख रू बकाया है । साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में 7 उपभौक्ताओं द्वारा 2.10 लाख राशि बकाया है । श्री मोरे द्वारा यह भी बताया गया कि उपभोक्ताओं से बार -बार सम्पर्क करने के बाद भी राशि का भुगतान नही किया जा रहा है । ऐसे सभी उपभौक्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि वितरण केन्द्र कार्यालय में जाकर विद्युत देयक का भुगतान करे अन्यथा कनेक्शन स्थायी विच्छेद कर वसुली हेतु कानूनी प्रकिया का उपयोग कर वसुली की जावेगी एवं भविष्य मे ऐसे बकायादारों को अपात्र घोषित कर कही भी विद्युत कनेक्शन नही  दिया जावेगा एवं उनके समस्त कनेक्शन काट दिये जावेंगे।

Post a Comment

0 Comments