आगामी त्योहारों को देख पांढुर्ना में शांति समिति की बैठक संपन्न | Agami tyoharo ko dekh pandurna main shanti samiti ki bethak sampann

आगामी त्योहारों को देख पांढुर्ना में शांति समिति की बैठक संपन्न

आगामी त्योहारों को देख पांढुर्ना में शांति समिति की बैठक संपन्न

पांढुर्ना (अवतार सिंग) - पांढुरना थाना अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व परिसर मे मेघा शर्मा अनुविभागीय अधिकारी व मनोज चौरसिया तहसीलदार  की उपस्थिति  मे शांति समिति की बैठक का आयोजन आज बुधवार को किया गया। बैठक मे  पांढुरना  शहर के सभी पार्टियों के प्रमुखों सहित क्षेत्र वासियो को बुलाया गया और आगामी त्योहार रक्षाबन्धन पर्व, भुजलिया सहित बकरा ईद पर्व को अपने घर पर रहकर ही मनाने के सुझाव दिये गये।वही पुलिस थाना प्रभारी चौहान व ए एस पी ठाकुर व  एस डी एम  ने शहर वासियों से चर्चा कर लोगो को समझाईस दिया। सभी त्यौहार  को शान्ति पुर्ण तरीके से  घर पर रहकर ही मनाये और अभी चार दिन का लॉक डाउन लगने वाला  है उसका पूर्णतह पालन करे अनावश्यक रुप से बाहर न जाये। ग्राम मे कौई बाहर से आता है तो पुलिस या अपनी नगर पालिका परिषद पांढुरना मे सुचित करे।किसी प्रकार का कोई सौर सराबा ना करे। सभी ने  बैठक मे शोसल डिस्टेनसी का पालन किया। बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी ,तहसीलदार, व पुलिस अधिकारी गण व की प्रशासनिक स्टाप मुख्य रुप से उपस्थित थे। तथा उपस्थित पत्रकार गण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

आगामी त्योहारों को देख पांढुर्ना में शांति समिति की बैठक संपन्न

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News