बाजार में जाते लोगों को मारने वाले सांड को पकड़ा | Bajar main jate logo ko marne wale sand ko pakda

बाजार में जाते लोगों को मारने वाले सांड को पकड़ा

बाजार में जाते लोगों को मारने वाले सांड को पकड़ा

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका द्वारा आज सोमवार 6 जुलाई को पशु दल ने आवारा सांड को पकड़ने की मुहिम चलाई ।   सांड  पीथमपुर में शहर में एवं हाट बाजार इंडस टाउन में आते जाते लोगो मार रहा था । कई लोगों को घायल भी कर चुका था । पशुदल प्रभारी उम्मीद कुमार गूगले की पूरी टीम ने पहुंचकर सांड को काबू में किया और उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा गया।

बाजार में जाते लोगों को मारने वाले सांड को पकड़ा

पशुदल  में विष्णु जाटव ,रवि मेवाती राहुल पंडित सूरज जाटव राकेश जाटव महेश मालवीय चिंटू तवर आदि पशु दल में शामिल थे। रहवासियों द्वारा नगर पालिका में शिकायत की गई शिकायत पर कार्यवाही की गई और सांड को पकड़ा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post