बाजार में जाते लोगों को मारने वाले सांड को पकड़ा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका द्वारा आज सोमवार 6 जुलाई को पशु दल ने आवारा सांड को पकड़ने की मुहिम चलाई । सांड पीथमपुर में शहर में एवं हाट बाजार इंडस टाउन में आते जाते लोगो मार रहा था । कई लोगों को घायल भी कर चुका था । पशुदल प्रभारी उम्मीद कुमार गूगले की पूरी टीम ने पहुंचकर सांड को काबू में किया और उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा गया।
पशुदल में विष्णु जाटव ,रवि मेवाती राहुल पंडित सूरज जाटव राकेश जाटव महेश मालवीय चिंटू तवर आदि पशु दल में शामिल थे। रहवासियों द्वारा नगर पालिका में शिकायत की गई शिकायत पर कार्यवाही की गई और सांड को पकड़ा गया
Tags
dhar-nimad