जमुनिया में मासूम बालिका के साथ दरिंदगी कर हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे नागरिक
कड़ी सजा के दिलाने लिए सौंपा ज्ञापन
चौरई (सचिन वर्मा) - छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया में 3 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के विरोध में सड़कों पर उतरे नागरिक साथ ही सहायता ग्रुप के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार राय सिंग कुशराम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा के साथ फांसी की मांग की गई। सहायता समूह के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देकर बताया है कि मासूम के साथ इस प्रकार दुष्कर्म के साथ जघन्य हत्या के विरोध में परिवार ही नहीं बल्कि समाज को भी ठेस पहुंचा है दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द फास्ट कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की सजा सुनाई जाए ताकि अन्य कोई व्यक्ति समाज में इस प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके सहायता ग्रुप ने ज्ञापन सौंपने के पूर्व नगर के मुख्य मार्गो से बाइक रैली निकालकर उक्त घटना पर विरोध प्रदर्शित किया । इस दौरान सहायता ग्रुप के सदस्य एवं नगर के युवा नागरिक उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada