कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने टिकरा टोला अंडई और कोकोमटा गर्ल्स हॉस्टल को किया कंटेन्मेंट फ्री | Collector B kartikeyan ne tikra tola andai or kokomata girls hostel

कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने टिकरा टोला अंडई और कोकोमटा गर्ल्स हॉस्टल को किया कंटेन्मेंट फ्री

कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने टिकरा टोला अंडई और कोकोमटा गर्ल्स हॉस्टल को किया कंटेन्मेंट फ्री

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने समनापुर ब्लॉक के अंडई( टिकरा टोला)और कोकोमटा गर्ल्स हॉस्टल को आज कंटेन्मेंट से मुक्त कर दिया। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (CMHO) डॉ. आरके मेहरा के प्रस्ताव पर दो स्थानों को कंटेन्मेंट फ्री किया गया। 03 जुलाई को टिकरा टोला निवासी महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसे कोकोमटा स्थित गर्ल्स हॉस्टल में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था। लिहाजा कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार जिला प्रशासन ने दोनों क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन बनाया था। मरीज की तीनों कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर 21 दिन बाद टिकरा टोला और कोकोमटा गर्ल्स हॉस्टल को मुक्त कर दिया गया। 

Post a Comment

0 Comments