कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कलेक्टर ने अंजड दौरा किया | Corona ke badte sankraman ko lekar collector ne anjad doura kiya

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कलेक्टर ने अंजड दौरा किया


अंजड (शकील मंसूरी) - नगर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने अंजड पहुच कर सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी हासिल की।

आपके साथ एसपी निमिष अग्रवाल, सीईओ ऋतुराज तथा एसडीएम भी साथ मे मौजूद थे।

कलेक्टर ने बसस्टैंड स्थित सहित सभी कन्टेन्टमेंट एरिया का निरीक्षण कर सम्बन्धित संक्रमित मरीजों के परिजनों से रूबरू चर्चा कर जानकारी हासिल की तथा कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग तथा सीएमओ को जरूरी कदम उठाने तथा कोविड 19 की चेन तोड़ने के सख्त निर्देश दिए। तथा आवश्यकता पड़ने पर जिले में और भी लॉक डाउन बढाया जा सकता है। वही नगर में कम सेम्पलिंग को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ विभाग को अधिक सैम्पल लेने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post