जागरूक नागरिक ही कोरोना को हराने में सक्षम हैं - बुरहानपुर कलेक्टर | Jagruk nagrik hi corona ko harane main saksham hai

जागरूक नागरिक ही कोरोना को हराने में सक्षम हैं - बुरहानपुर कलेक्टर

शपथ लें- में हॉटस्पॉट शहरों की यात्रा नहीं करूंगा/करूंगी

जागरूक नागरिक ही कोरोना को हराने में सक्षम हैं - बुरहानपुर कलेक्टर

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला प्रशासन निरंतर कोरोना को परास्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के वैक्सीन रूपी अभियान चला रहा है। इसी श्रंखला में जिला प्रशासन द्वारा कल से जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न वार्डों एवं ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान प्रारंभ किया जाएगा। 

जिला प्रशासन का संकल्प कोरोना मुक्त हो अपना जिला

प्रशासन द्वारा प्रत्येक वार्ड तथा ग्राम पंचायतों में जाकर जागरूकता अभियान के तहत लोगों को शपथ दिलाई जाएगी की, मैं कोरोना को हराऊंगा एवं हॉटस्पॉट शहर की यात्रा नहीं करूंगा । साथ ही आने वाले त्योहारों को अपने परिवार के साथ अपने ही घर पर मनाऊंगा  और अपने रिश्तेदारों को भी यही सलाह दूंगा कि वह त्योहार अपने ही घर पर मनाएं। 

महामारी के इस दौर में हम सभी कोरोना को हराने का प्रण लेकर अपने ही घरों में रहकर त्योहारों को मनाने का प्रयास करें हॉटस्पॉट जिलों की यात्रा करने से बचें एवं अपने रिश्तेदारों को भी यात्रा करने से रोके। जिला प्रशासन समस्त जिले वासियों से यह अपील करता है, कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान मैं सहयोग प्रदान करें तथा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से त्योहारों को मनायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post