बॉर्डर चेक पोस्ट, कंटेनमेंट एरिया, रेलवे स्टेशन का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - आज जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में कोरोना रोकथाम के लिए विभिन्न चेक पॉइंट जिसमें रेलवे स्टेशन पर आ रहे, यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है या नहीं, रजिस्टर में एंट्रियां सही तरीके से की जा रही है या नहीं, उक्त व्यवस्था का जायजा लिया। बॉर्डर चेक पोस्ट लोनी का भी निरीक्षण कर सख्ती बरतने के निर्देश दिये एवं कंटेनमेंट एरिया का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर के साथ अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर के.आर.बडोले भी उपस्थित रहे।
Tags
burhanpur