बापू नगर में रहने वाले व्यापारी परिवार की खड़ी गाड़ी में लगाई आग
उज्जैन (रोशन पंकज) - बापू नगर में रहने वाले एक व्यक्ति और उसके भतीजे की घर के बाहर खड़ी मोटर सायकलों में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। अल सुबह उन्होंने बाइक जलती देखी जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड और चिमनगंज पुलिस को दी। दमकल ने यहां पहुंचकर आग बुझाई और चिमनगंज पुलिस ने जांच शुरू की है। पवन पिता राजाराम लोधी निवासी बापू नगर देर रात करीब तीन बजे आवाज सुनकर नींद से जागे और घर के बाहर निकलकर देखा तो उनकी मोटर सायकल व पास में खड़ी भतीजे विशाल की मोटर सायकल जल रही थी। पवन ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को नींद से जगाया साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। जिसके बाद एक दमकल बापू नगर पहुंचे और आग पर काबू पाया। चिमनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
0 Comments