हत्या करने की नीयत से पत्नि के उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने वाला आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में | Hatya karne ki niyat se patni ke upper mitti ka tel dalkar aag lagane wala aropi pati

हत्या करने की नीयत से पत्नि के उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने वाला आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में

हत्या करने की नीयत से पत्नि के उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने वाला आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना सिहोरा मे दिनांक 04-07-2020 की रात्रि लगभग 2-15 बजे  एक महिला के आग से जलने एवं उपचार हेतु सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर सर्वोदय अस्पताल पहुंची पुलिस संगीता बाई रजक उम्र 26 वर्ष निवासी मड़ई उपचारार्थ भर्ती मिली जो  कथन देने की स्थिति में नहीं थी। दिनांक 05-07-2020 केा श्रीमती संगीता बाई रजक उम्र 26 वर्ष निवासी मड़ई  के मरणासन्न कथन लिये गये,  श्रीमती संगीता बाई ने बताया कि वह मजदूरी करती है, दिनांक 04-07-2020 की  रात लगभग 1 बजे वह घर पर सो रही थी उसी समय उसका पति विनोद रजक आया और उससे खाना मांगने लगा, उसने कहा कि चांवल तल कर रख दिया है खा लो, तो उसके पति रोटी क्यों नहीं बनाई कहते हुये उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने गाली देने से मना किया एवं कहा कि  सिर में दर्द है रोटी नहीं बनाउंगी, तो पति कहने लगा कि रोटी नहीं बना सकती तो जाकर मर जा, उसने कहा कि तुम मुझे मार डालो इतना सुनकर पति विनोद ने उसे जान से मारने की नियत से घर पर रखा मिट्टी का तेल उसके ऊपर डाल दिया और माचिस से आग लगा दिया, जिससे वह जल गई। रिपोर्ट पर धारा 294, 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                     पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं  एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी द्वारा थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। 
           गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी पति विनोद रजक उम्र 32 वर्ष निवासी मड़ई को सरगर्मी से तलाश करते हुए  अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post