श्री वैष्णव के जन्मदिन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं धार विधायक ने दिया आशीर्वाद
कई नेता भी बधाई देने पहुंचे
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय वैष्णव का जन्मदिन हर्ष उल्लास के साथ नगर पालिका क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। भाजपा नेता सुबह से ही बधाई देने पहुंच गए थे ।भाजपा नेता संजय वैष्णव सबसे पहले बोकनेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इसके बाद हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। पूजा पाठ करने के बाद वैष्णव कार्यालय पहुंचे कार्यालय पहुंचते ही कार्यकर्ता मैं स्वागत करने की होड़ लग गई ।काफी तादात उपस्थित कार्यकर्ताओं में उत्साह के बाद भी सोशल डिस्टेंस का पालन कर स्वागत किया । सागौर मैं वृक्षारोपण किया। इंडोरामा कुटी चौराहा अकोलिया बरदरी खेड़ा हाउसिंग कॉलोनी छत्रछाया धननड खुर्द नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। भाजपा कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया । यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा धार विधायक नीना वर्मा ने आशीर्वाद देते हुए वैष्णो के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव देवेंद्र पटेल अमृत जैन प्रकाश धाकड़ रंजीत भंडारी संजय शर्मा हंसराज पटेल द कृपाराम मुकाती पार्षद मनोज जयसवाल राजेंद्र रघुवंशी राम बिरला तेजराम राठौर प्रेस क्लब अध्यक्ष कैलाश सागर सत्यनारायण राठौर के सी शर्मा राजशेखर शास्त्री आदि पत्रकारों ने की बधाई दी युवा नेताओं में विक्की शर्मा अयूब पटेल बालाराम मीणा गजेंद्र सोलंकी सहित पार्षदों नपा के कर्मचारियों अधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा गुलदस्ता फूलों की माला केक काटकर मिठाई खिलाकर जन्मदिन कई स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। संजय वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags
dhar-nimad