चोरी की योजना बनाते 4 युवक पकडे गये | Chori ki yojna banate 4 yuvak pakde gaye

चोरी की योजना बनाते 4 युवक पकडे गये

कब्जे से बका, चाकू, हथौडी, पेचकस एवं टार्च तथा  मोटर सायकिल जप्त

चोरी की योजना बनाते 4 युवक पकडे गये

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 06-07-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि जैन मंदिर के पास बाजार मौहल्ला कटंगी मे 4 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे बैठे हुये हैं, जो कटंगी मे चोरी करने की योजना बना रहे हैं अपने पास कुछ औजार एवं शस्त्र रखे हैं, सूचना पर रात लगभग 2 बजे मुखबिर के बताये स्थान बाजार मौहल्ला में योजनाबद्ध तरीके से दबिस दी गई जैन मंदिर के सामने 4 व्यक्ति बैठे दिखे जो आपस में चर्चा कर रहे थे कि हम सब ने दुकान ठीक से देखी हैं दुकान का ताला तोड़ने के बाद मोनू और रमन दुकान के बाहर रह कर आने जाने वालों पर नजर रखेंगें तथा अक्कू दुकान के अंदर घुसकर जेवरात एवं पैसा चोरी करेगा, जैसे ही इशारा करूंगा मोनू मोटर सायकिल के पास पहुंच जायेगा और मोटर सायकिल को स्टार्ट कर लेगा  और हम लोग भाग लेंगे तभी एक अन्य ने कहा संजू चिंता मत करो आराम से काम हो जायेगा और पर्याप्त माल भी मिल जायेगा।

                चोरी करने की योजना की तैयारी का सुनते ही  घेराबंदी करते हुये एक राय होकर चोरी की योजना बना रहे चारों व्यक्तियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम अक्कू उर्फ आकाश बाल्मीक उम्र 19 वर्ष निवासी कटरा मौहल्ला पाटन, मोनू उर्फ विशाल बाल्मीक उम्र 19 वर्ष निवासी कटरा मौहल्ला पाटन, रमन विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी बाजार मौहल्ला पाटन एवं संजू उर्फ संजोग बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी गुरू मौहल्ला पाटन बताये, सघन पूछताछ पर चोरी करने के उद्देश्य से मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एन ई 8125 मे बैठकर पाटन से कटंगी आना तथा बाजार मोहल्ला कटंगी स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की योजना बनाना बताये, पृथक पृथक तलाशी लेने पर संजू उर्फ संजोग बर्मन एक हथोड़ी एवं धारदार बका, रमन विश्वकर्मा हथोड़ी एवं पेेंचकस, अक्कू उर्फ आकाश बाल्मीक एक धारदार चाकू एवं गुलाबी काली रंग की टार्च रखे मिला, संजू, रमन एवं आकाश से बका, चाकू, हथौडी, पेचकस एवं टार्च तथा मोनू उर्फ विशाल बाल्मीक से मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनई 8125 जप्त करते हुये चारों आरोपियों के विरूद्ध धारा 401 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष  पेश किया जा रहा है l    
 *उल्लेखनीय भूमिका:* -- आरोपियों को चोरी की योजना बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ने में थाना कटनी के उप निरीक्षक सैयद इकबाल, अमजद खान , सहायक उपनिरीक्षक नन्हे लाल रजक, राममिलन पटेल , आरक्षक कमलेश, राघवेंद्र, जयकिशन , संतोष की सराहनीय भूमिका रही l

Post a Comment

Previous Post Next Post