हरियाली अमावस्या पर केसरी नंदन हनुमान मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया | Hariyali amavasya pr kesari nandan hanuman mandir main bhagvan bholenath

हरियाली अमावस्या पर केसरी नंदन हनुमान मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया


छिंदवाड़ा (योगिता बिहारे) - डूंगरिया से सावन मास के पावन पर्व और हरियाली अमावस्या पर पुलिस चौकी डूंगरिया केसरी नंदन हनुमान मंदिर में सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कार्यक्रम पूरी विधि-विधान द्वारा ग्राम क्षेत्र की महिलाओं ने भगवान भोले का अभिषेक बड़ी भक्ति लगन के साथ पंडित राधेश्याम द्वारा वेद मंत्रों धारा करवाया गया केसरी नंदन हनुमान मंदिर पुलिस चौकी डूंगरिया में स्थापित हनुमान जी  की मूर्ति सिद्ध मूर्तियों में मानी जाती है इस मंदिर में साथ में मां दुर्गे भोलेनाथ विराजमान हैं ग्राम क्षेत्र के लोगो  का मंदिर पर अटूट विश्वास है आस्था और विश्वास के साथ इस मंदिर में पूजा पाठ की जाती है जिसका फल हनुमान जी महाराज सच्चे मन से भक्ति करने वालों को देते हैं पुलिस चौकी डूंगरिया में प्रभारी तिवारी जी  ग्राम वासियों और खासकर पुलिस प्रशासन द्वारा यह मंदिर बनवाया गया था आज ग्राम डुंगरिया क्षेत्र में यह धार्मिक धरोहर पुलिस प्रशासन के सहयोग से ग्राम वासियों को दी गई है सदा इस मंदिर में धार्मिक कार्य किए जाते हैं इस क्षेत्र में हनुमान जी महाराज की कृपा दृष्टि बनी हुई है।

Post a Comment

0 Comments