अवैध शराब की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब एवं मोटर सायकिल जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी चरगवां उप निरीक्षक रीतेश पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 19-07-2020 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम इमझर तरफ से 2 व्यक्ति मोटर सायकिल में 2 कुप्पों में कच्ची शराब लेकर आ रहे हैं, सूचना पर रात्रि लगभग 11 बजे ग्राम नुनपुर तिराहा में दबिस दी गई जहां पर एक मोटर सायकिल में 2 व्यक्ति इमझर तरफ से आते दिखे, पीछे बैठा व्यक्ति बीच में एक प्लास्टिक का कुप्पा तथा हाथ में एक कुप्पा रखे हुये था, घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा नाम पता पूछने पर मोटर सायकिल चलाने वाले ने अपना नाम रज्जू आर्माे उम्र 45 वर्ष निवासी इमझर तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पंचम सल्लाम उम्र 60 वर्ष निवासी इमझर बताया, दोनो कुप्पों केा चैक करने पर 60 लीटर कच्ची शराब होना पाई गयी, शराब के संबंध मे पूछताछ करने पर बरगी के जंगल से एक व्यक्ति से शराब खरीदकर कर लाना बताये दोनों आरोपियो से 60 लीटर कच्ची शराब एवं मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनसी 4876 जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायवाही की गयी।
Tags
jabalpur