गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज, चोरी का आरोप लगाते हुये मृतक के साथ की थी मारपीट | Ger iradatan hatya ka prakran darj

गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज, चोरी का आरोप लगाते हुये मृतक के साथ की थी मारपीट

गर्दन में गम्भीर चोट आने से हुई थी मृत्यु,  आरोपी गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज, चोरी का आरोप लगाते हुये मृतक के साथ की थी मारपीट


जबलपुर (संतोष जैन) - थाना पनागर में  दिनांक 20-7-2020 को ग्राम तिंदनी में एक युवक के मृत पडे मिलने की सूचना पर ग्राम तिंदनी पहुंची पुलिस को नितेश कुमार उर्फ लालू कनोजिया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तिंदनी ने बताया कि वह ड्रायवरी करता है दिनांक 19-07-2020 की रात्रि लगभग 8 बजे तिंदनी गांव से घूमकर अपने घर आया था उस समय उसके खेत में कोई व्यक्ति नहीं था सुबह लगभग 6-30 बजे उसकी मम्मी जानकी कनौजिया ने बताया कि गली वाले खेत में एक व्यक्ति मेढ़ के किनारे मरा पड़ा है उसने जाकर देखा तो एक युवक औंधे मुुंह मृत पड़ा हुआ था जिसके बदन में लोवर के अलावा अन्य कपड़े नहीं थे , जानकारी लगने पर भीड एकत्रित हो गयी,  तभी ग्राम खरोंद का राकेश कोल भी आ गया , जिसने मृतक की पहचान सतीश कोल उम्र 20 वर्ष निवासी खरौंद के रूप की,  मृतक के  नाक से खून निकला था , मृतक सेे 100 मीटर दूरी पर तलैया के किनारे एक टी शर्ट, एक गमछा भी रखा है,। घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारिेयों को अवगत कराया गया।
       

*घटित हुई घटना की सूचना पर  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा/प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) तथा एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंचे, अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये जांच के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी पनागर को दिये गये। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।*

                 प्रारम्भिक पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि मृतक ग्राम जलगाॅव में अपने बडे पिता के पास रहकर मजदूरी करता था, दिनाॅक 19-7-2020 को भी तिदनी गाॅव मे मजदूरी करने गया था।  
       दौरान मर्ग जांच के पतासाजी करते हुये साक्षियों के कथन लिये गये जिन्होंने अपने कथनों मेे बताया कि दिंनाक 19-07-2020 को ग्राम जलगांव नहर की पुलिया के पास दोपहर लगभग 3-4 बजे विक्की कोल निवासी जलगांव ने  मोबाइल एवं 2 हजार रूपये चोरी करने का आरोप लगाकर सतीश कोल के साथ  मारपीट किया था उसके बाद दोनों वहां से चले गये थे।
                    मृतक की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमे मृतक की मृत्यु गर्दन में लगी चोट के कारण होना लेख किया गया,  प्राप्त पीएम रिपेार्ट एवं साक्षियो के कथनो के आधार पर आरोपी विक्की उर्फ राकेश के विरूद्ध धारा 304 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी विक्की उर्फ राकेश कोल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जलगाॅव को अभिरक्षा मे  लेकर पूछताछ की गयी जिसने मोबाईल एवं रूपये चोरी जाने की बात को लेकर सतीष कोल के साथ मारपीट करना स्वीकार किया।  विक्की उर्फ राकेश कोल को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* प्रकरण की विवेचना एवं पतासाजी कर आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी , उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, सउनि राम सनेही पटेल, आरक्षक सुशील त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News