दिनभर लगी रही भागमभाग, रात में भोपाल की सीमाएं सील, त्योहार ईद और रक्षाबंधन पर भी नहीं छूट
भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शुक्रवार रात 8:00 बजे से राजधानी की सीमाएं 10 दिन के लिए सील कर दी गई इससे पहले दिन भर शहर में भागमभाग जैसे हालात रहे लोग खरीददारी करने उमड़ पड़े बाजारों में भारी भीड़ रही कई जगह जाम के हालात बने इस बीच शुक्रवार को लगातार नौवें दिन 100 से ज्यादा 145 नए मरीज मिले मंत्री अरविंद भदौरिया के पीए भी पॉजिटिव पाए गए हैं अब आज शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कोरोना पाजी तू पाए गए अब कुल आंकड़ा 5431 पर पहुंच गया है लाख डाउन में किसी को घर से निकलने की अनुमति नहीं है मेडिकल इमरजेंसी और दूध लेने के लिए छूट रहेगी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से आवागमन को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है ईद और रक्षाबंधन में भी कोई छूट नहीं रहेगी विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है
Tags
jabalpur