फसल को नुकसान पहुंचाने एवं तलवार एवं पत्थर से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल | Fasal ko nuksan pahuchane evam talwar evam patthar se marpit karne wale 3 aropi

फसल को नुकसान पहुंचाने एवं तलवार एवं पत्थर से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल

फसल को नुकसान पहुंचाने एवं तलवार एवं पत्थर से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल

थांदला (कादर शेख) - न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितु श्री गुप्ता  ने  फरियादी दूलेसिंह एवं उसके छोटे भाई मन्नू के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले तीन आरोपी मुकेश भूरिया तथा हवसिंह पिता दलिया भूरिया  एवं कड़वा पिता हवसिंग भूरिया को जेल भेजा। मीडिया सेल प्रभारी थांदला वर्षा जैन ने बताया कि  दिनांक 19 /06/2020 को दिन के 04:00 बजे ग्राम मादलदा में फरियादी दूलेसिंह के घर के सामने दूलेसिंह एवं उसके छोटे भाई मन्नु के साथ तीनों आरोपी ने गाली गलौज कर तलवार एवं पत्थर से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई एवं फरियादी के खेत पर ट्रैक्टर चलाकर उगती हुई  फसल को नुकसान पहुंचाया।  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थांदला द्वारा तीनों आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 215 /20 धारा294,324,326,506,427भादवी के अंतर्गत अपराध कायम किया गया। पुलिस द्वारा आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा तीनों आरोपी को न्यायिक निरोध में जिला जेल झाबुआ भेजा गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post