एक और विधायक ने छोड़ी कांग्रेस
भाजपा के पूर्व मंत्री के अग्रवाल कांग्रेस में शामिल
विभागों में कसावट ले आए मंत्री अगस्त में करूंगा समीक्षा सीएम शिवराज सिंह चौहान
भोपाल (संतोष जैन) - कांग्रेस को 15 दिन में तीसरा बड़ा झटका लगा है खंडवा जिले की विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया जिससे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मंजूर कर लिया भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पटेल को सदस्यता दिलाई सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेसी अब ट्यूटर ट्यूटर ही खेलती है राहुल गांधी को सपने में भी मोदी नजर आते हैं
भाजपा के पूर्व मंत्री केके अग्रवाल कांग्रेस में शामिल कमलनाथ ने दिलाई उन्हें कांग्रेस की सदस्यता
उपचुनाव में उन्हें टिकट दिया जाता है तो वह चुनाव लड़ेंगे और यदि टिकट नहीं मिलेगा तो वे उम्मीदवार को जिताएंगे
विभागों में ले आए मंत्री कसावट
शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार मंत्रियों को कहा कि अपने विभाग की प्राथमिकता तय करके काम करें हर महीने का प्लान बनाएं और उसे आमंत्रित करें शिवराज सिंह चौहान ने कहा अगस्त से वे खुद हर विभाग कार्य शुरू करेंगे इसलिए मंत्री विभाग में कसावट ले आए शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ समीक्षा की शुरुआत बुधवार से की थी गुरुवार को दो चरणों में मंत्रियों से संवाद किया शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से कहा कि जनता और कार्यकर्ता से जुड़े कार्यो को भी प्राथमिकता पर रखा जाए निर्माण कार्यो में देरी को बर्दाश्त ना किया जाए
0 Comments