कलेक्टर भरत यादव ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा | Collector bharat yadav ne kiya gramin kshetr ka doura

कलेक्टर भरत यादव ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा

कलेक्टर भरत यादव ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा

जबलपुर( संतोष जैन) - सिहोरा तहसील के क्षेत्र में संचालित राशन दुकान कछपुरा एवं सेवा सहकारी समिति कछपुरा में गुरुवार दोपहर को पहुंचकर कलेक्टर भरत यादव ने योजनाओं की जानकारी ली ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों को तत्काल संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए इस मौके पर सिहोरा एसडीएम जीपी गोविल तहसीलदार राकेश चौरसिया खाद्य निरीक्षक मीनाक्षी दुबे पटवारी अमित  ग्राम पंचायत के सचिव विजय दुबे सहायक समिति प्रबंधक राकेश दुबे सेल्समैन अजीत यादव व सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे जन सेवा समिति गोरखपुर के पदाधिकारी ने कलेक्टर को  थाना गोसलपुर  से    हाईवे में हुए गड्ढों एवं जर्जर सड़क की समस्या से अवगत कराया जर्जर पशु औषधालय  भवन कछपुरा के नए भवन की मांग की बिजली बिल की समस्या भी बताई।

Post a Comment

0 Comments