कोरोना से जंग लड़कर घर पहुंचा 5 साल का इब्राहिम
रानापुर (ललित बंधवार) - नगर मे कोरोना संक्रमित मरीज लगातार बड़ रहे है । गुरुवार रात्री मे भी नगर के जवाहर मार्ग की दो महिलाओ व समोई के एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इस दौरान रहत भरी खबर यह है की झाबुआ आइसोलेसन वार्ड से लगातार संक्रमित स्वास्थ होकर अपने घर लोट रहे है । इसी कर्म मे आज एम,जी मार्ग के दो संक्रमितो सहित ताड़ गली के 5 वर्षीय इब्राहिम पठान की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर तीनो को अइसोलेसन वार्ड से घर भेज दिया है । बच्चे के घर लोटने से घर परिवार मे खुशी का माहौल दिखा व बच्चो के परिजनो ने नमाज अदा कर खुदा का शुक्र अदा किया । अब तक राणापुर के 10 मरीज ठीक होकर घर लोट चुके है । वही अब भी राणापुर मे 13 केस एक्टिव है । रात्री मे मीले तीनो संक्रमितो को भी आज जिला मुख्यालय झाबुआ स्थित बडकुआ आइसोलेसन वार्ड भेज दिया है जिसकी जानकारी बीएमओ डॉक्टर जीएस चौहान ने दी है ।
*कलेक्टर के आदेश के बाद एम.जी मार्ग हुआ बफर झोन मुक्त*
कलेक्टर प्रबल सिपाहा के आदेश के बाद अब नगर का एम.जी मार्ग बफर झोन मुक्त हो गया है । यह मार्ग पिछले करीबन 20 दिनो से बफर झोन मे था, वहीं इस क्षेत्र में नर्मदा ग्रामीण बैंक होने से बैंक बंद था जिससे बैंक के ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । नागरिको की सुविधाओ का ध्यान रखते हुए कलेक्टर महोदय ने गुरूवार रात्री मे इसे खोलने का आदेश जारी किया था । जिसके बाद शुक्रवार सुबह नगर परिषद् की टीम ने बैरिकेट्स हटाकर बफर झोन को खोल दिया है ।
0 Comments