जिले में कोरोना संक्रमित के मामले शतक की ओर अग्रसर
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जिले कोरोना संक्रमित के मामले में शतक की ओर अग्रसर हो गया है मंगलवार को सामने आया 4 नवीन संक्रमित के बाद पॉजिटिव कि मरीज की संख्या 99 हो गई है बताया जाता है कि नवीन संक्रमित जुन्नारदेव के नवेगांव निवासी कृषक शामिल है जानकारी के अनुसार तीन मरीजों के कोरोना संक्रमित की पुष्टि सैंपल से मिली रिपोर्ट से तो एक ही बैतूल में की गई जांच की रिपोर्ट से हुई है इमरजेंसी एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पतालआइसोलेशन बाडे में भर्ती कराया गया है जुन्नारदेव के नवेगांव क्षेत्र में रहने वाला कृषक 19 जुलाई को बैतूल से आया था बीएमओ डॉ आर आर सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को कृषक की जांच बैतूल में की गई थी पर जांच रिपोर्ट आने से पहले ही नवेगांव आ गया कुछ देर परिवार के साथ रहा बाद में उसे पुलिस की मदद से सोल्डर होम भेजा गया बैतूल प्रशासन ने कृषक को पॉजिटिव बताया है इसके चलते उससे भी जिला अस्पताल भेज दिया गया है
Tags
chhindwada