दस करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़को का विधायक सुश्री भुरीया ने किया भूमिपूजन
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के आजाद नगर (भाभरा) के ब्लॉक के अंतर्गत 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सडको का गेती चलाकर भूमिपूजन किया गया। नवनिर्मित सडक मार्ग ग्राम छोटा खुटाजा से बरझर 4.25 किमी, जिसकी लागत 319.98 लाख रुपये, ग्राम महेंद्रा से डोबनिया फलिया 3 किमी, जिसकी लागत 498.15 लाख रुपए एवं ग्राम कोहिवाव से मालवेली 3.8 किमी, जिसकी लागत 229.32 लाख रुपये है। ज्ञात रहे कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित सड़कों के लिए विधायक सुश्री भुरीया ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पीडब्ल्युडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से मांग की थी। विधायक भुरिया ने भूमिपूजन करने के बाद कहा कि वर्षो पुरानी मांग आज पूरी होकर क्षैत्रवासियो को सोगात मिल रही है। उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्वमंत्री सज्जनसिंह वर्मा को धन्यवाद देकर क्षेत्र के विकास के लिए आभार माना। इस अवसर पर आजाद नगर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हरीश भाभर, कांगेसी नेता लईक मोहम्मद, पार्षद नारायण अरोड़ा, पार्षद राजू जायसवाल, लच्छा भाई, रमिला बेन, विक्रम शाहू, महेश मावी, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोनू भंवर, उपाध्यक्ष सलमान बाबा, यूकां आईटी सेल जिलाध्यक्ष जीतू अजनार, मालवेली सरपंच नानसिंह, युवा नेता मनीष डामोर, गिरधा सरपंच छगन, माथना सरपंच सवेसिंह,नगरसिंह डामोर आदि उपस्थित थे।
Tags
alirajpur