भीम आर्मी सामाजिक संगठन एवं डॉ अंबेडकर समता बौद्ध विहार समिति के द्वारा ज्ञापन सोपा गया
बिछुआ/छिंदवाड़ा (हेमराज मांडेकर) - दिनांक 13 जुलाई 2020 को भीम आर्मी सामाजिक संगठन एवं डॉ अंबेडकर समता बौद्ध विहार समिति के द्वारा सामूहिक रूप से मुंबई के स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की धरोहर राजगृह मैं तोड़फोड़ कर छती पहुंचाएं हैं ऐसे लोग जो कि संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब आंबेडकर के धरोहर को चोट पहुंचाकर पूरे देश के बाबा साहब को मानने वाले लोगों की भावनाओं को आहत हुई है *अतः महोदय जी से निवेदन है की दंड कर्मी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें*
*जिसके मुख्य रूप से भीम आर्मीजिला प्रभारी शिवम पहाड़े जिला अध्यक्ष विनीत पाटील एस एस गेडाम वी एस गावंडे नितिन डेहरिया पारस वंशकार नीरज नागवंशी मनीष उइके अभीषेक नामदेव विक्की प्रजापति आकाश भट्ट दिनेश भाबरकर प्रभात पटेल सागर परतेरी मिंटू डेहरिया आदि लोगो ने ज्ञापन सौपा।*
Tags
chhindwada