दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज, आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में | Dahej hatya ka prakaran darj

दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज, आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में

दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज, आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर (संतोष जैन) - एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी ने बताया कि थाना मझोली अन्तर्गत दिनाॅक 23-6-2020 को श्रीमति शिववती कोल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खितोला मझोली को आग से जलने के कारण उपचार हेतु मेडिकल कालेज ले जाया गया था। आग से जलने से श्रीमति शिववती की मृत्यु हो गयी। पुलिस चैकी मेडिकल द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर घटना स्थल थाना मझोली का होने से मर्ग डायरी थाना मझोली स्थानांतरित की गयी। थाना मझोली मे मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।
               दौरान जांच के मृतिका के मायके पक्ष के कथन लिये गये जिसमे शिववती की शादी मई 2015 में प्रमोद कोल से सामाजिक रीतिरिवाज से होना, शादी के बाद से ही पति प्रमोद द्वारा दहेज मे मायके से मोटर सायकिल एवं 50 हजार रूपये नगद लाने को कहना, मांग पूरी न होन पर आये दिन शिववती के साथ मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करना, उक्त प्रताड़ना के चलते ही दिनाॅक 23-6-2020 को सामान्य से भिन्न परिस्थिति मे आग से जल जाने के कारण श्रीमति शिववती की मृत्यु होना पाया जाने पर थाना मझोली में दिनाॅक 30-6-2020 को पति प्रमोद कोल के विरूद्ध धारा 498ए, 304बी भादवि 3, 4 दहेज एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी  प्रमोद कोल उम्र 28 वर्ष को अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post