किल कोरोना अभियान का बुरहानपुर मे पुर्व महापौर अनिल भोसले ने किया शुभारंभ | Kill corona abhiyan ka burhanpur main purv mahapor anil bhosle ne kiya

किल कोरोना अभियान का बुरहानपुर मे पुर्व महापौर अनिल भोसले ने किया शुभारंभ

किल कोरोना अभियान का बुरहानपुर मे पुर्व महापौर अनिल भोसले ने किया शुभारंभ

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर के सिंधीबस्ती चौराहा पर आज पुर्व महापौर अनिलभाऊ भोसले व्दारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर समाज के सहयोग से कोरोना के विरुद्ध बडा कदम "किल कोरोना अभियान'' का शुभारंभ किया गया।

किल कोरोना अभियान का बुरहानपुर मे पुर्व महापौर अनिल भोसले ने किया शुभारंभ

स्वास्थ्य विभाग टीम एंव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे सर्वे, सर्वे मे सर्दी, खासी, जुकाम, इंफ्लूएंजा और श्वसन संबंधी बीमारियों के संदेहास्पद मरीजो के अलावा मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजो को किया जायेंगा चिन्हित। इस अवसर पर निगमायुक्त भगवानदास भुमरकर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष एंव पार्षद विनोद पाटील, लख्खु भाई, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं उपस्थित सभी लोंगो ने कहा हारेंगा कोरोना, जितेंगा बुरहानपुर।

Post a Comment

Previous Post Next Post