कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर जिले का प्रशासनिक अमला पहुचा जिले के ग्राम खच्चर टोडी, किया निरीक्षण | Corona marijo ki badhti sankhya pr jile ka prashasnik amla pahucha

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर जिले का प्रशासनिक अमला पहुचा जिले के ग्राम खच्चर टोडी, किया निरीक्षण 

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर जिले का प्रशासनिक अमला पहुचा जिले के ग्राम खच्चर टोडी, किया निरीक्षण

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - झाबुआ  जिले में कोरोना का शतक पुरा होने के बाद प्रशानिक अमला हरकत में आया और जिले के मेघनगर ब्लाक के गाँव खच्चरटोडी में एक परिवार के 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया और आज जिला कलेक्टर , पुलिस अधिक्षक, सहित पूरा प्रशानिक अमला मेघनगर ब्लॉक के खच्चरटोडी ग्राम में  पहुचा । डॉ शैलेश वर्मा जानकारी दी रात्रि में 6 कोरोना पॉजिटिव आने से  परिवार के पुनः तीन सेम्पल लिय वही अन्य सदस्यों दो सेम्पल कुल 5 लोगो के कोरोना सेम्पल लिए गए 


साथ ही कियोस्क संचालक के परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें झाबुआ आइसोलेट किया गया साथ ही परिवार  के 3 सदस्यों के अलावा 2 अन्य लोगो के कोरोना सेम्पल लिए गए । साथ ही जिला कलेक्टर ने आम जनता से अपील की , समीप राज्य गुजरात में कोरोना सक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है ऑपरेशन जैसी स्थिती भी हो तो टाले अतः समीप राज्य गुजरात न जाये घरों में बेवजह घरों से बाहर न निकले , मास्क का उपयोग करें , सेनेटाइजर नही है तो साबुन का इस्तेमाल करे साथ ही सयम बरते ओर सोशियल डिस्टेंस का पालन करे । इस निरीक्षण में मुख्य रूप से कलेक्टर प्रबल सिपाह, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम  बघेल, तहसीलदार शक्ति सिंह, थाना प्रभारी कौशल्या  चौहान, डॉ शेलसी वर्मा ,डॉ विनोद नायक, नायब तहसीलदार अजय चौहान, सीएमओ विकास डाबर ,सीओ  एन एस रावत,चौकी प्रभारी हरि सिंह चुंडावत ,पटवारी भावना नायक,सचिव किशोर नायक, आशा एनएम व आंगंनवाडी कार्यकर्ता व पुलिस प्रशासन व राजस्व अमला उपस्थित था ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News