टोल प्लाजा पर चल रही है कर्मचारियों की मनमानी, वाहनो की लग रही है लंबी कतार
हर्रई/अमरवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - हर्रई के बीच जुंगावानी टोल प्लाजा पर लगा 1km का लंबा जाम टोल प्लाजा के ठेकेदार द्वारा वाहनों से बसूली किये जाने वाले रेट बोर्ड भी नही लगा है, और मनमाने ढंग यहां से वाहन गुजरने वाले से वसूली की जा रही है ,वैसे भी एक तरफ आम जनता कोरोना महामारी से परेशान है, तो दूसरी ओर टोल प्लाजा पर मनमाने रेट लिये जा रहे हैं, और वाहनों की लंबी कतार भी लगी रहती है, जिससे वाहन मालिकों वाहन चालकों में अलग रोष बना हुआ है, टोल प्लाजा पर शासन के निर्देशानुसार कोई भी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, वाहन चालक अगर इतनी राशि क्यों वसूली की जा रही है बोलते हैं तो फिर ढोल पर जो कर्मचारी है वह दादागिरी पर उतारू हो जाते हैं, जिससे क्षेत्र के साथ सड़क से निकलने वाले वाहन चालक- मालक हर कोई परेशान है, इस और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है,, जिससे टोल प्लाजा के कर्मचारी के हौसले बुलंद है।
0 Comments