अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 300 पाव अंग्रेजी शराब, बुलेरो सहित जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी ने बताया कि आज दिनंाक 23-07-2020 की दोपहर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि दमोह तरफ से बुलेरों कार क्रमांक एमपी 20 बी ए 8477 में अवैध शराब रख कर जबलपुर तरफ ले जायी जा रही है, सूचना पर प्रज्ञा धाम के पास मेन रोड पर नाकाबंदी की गइ्र्र दोपहर लगभग 12 बजे दमोह तरफ से एक सफेद रंग की बुलेरो कार एमपी 20 बीए 8477 आती दिखी जिसे रोककर नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम बबलू उर्फ राकेश बर्मन उम्र 44 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास सुहागी अधारताल बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गई, बुलेरो में पीछे तरफ सीट पर सफेद रंग के 6 कार्टून रखे मिले जिन्हें खोलकर देखने पर कुल 300 पाव अंग्रेजी शराब बाम्बे स्पेशल विस्की के रखी मिली जिसके परिवहन के सम्बंध में कोई दस्तावेज नहीं होना पाये गये जिस पर उक्त अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त बुलेरों गाड़ी जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहाॅ से और कैसे प्राप्त की, किसी उद्देश्य से ले कर जा रहा था के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने मंे उप निरीक्षक सैय्यद इकबाल, स.उ.नि. एनएल रजक, आरक्षक कमलेश, विजय यादव, नितिन, सैनिक विजय पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
jabalpur