कंटेन्मेंट एरिया में जानबुझकर आवागमन करने ओर नियम शर्तों के उल्लंघन करने पर दो व्यक्तियों पर प्रकरण दर्ज | Contentment area main janbhujhkar awagaman karne or niyam sharto

कंटेन्मेंट एरिया में जानबुझकर आवागमन करने ओर नियम शर्तों के उल्लंघन करने पर दो व्यक्तियों पर प्रकरण दर्ज 

कंटेन्मेंट एरिया में जानबुझकर आवागमन करने ओर नियम शर्तों के उल्लंघन करने पर दो व्यक्तियों पर प्रकरण दर्ज

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कोविड-19 के तहत कंटेन्मेंट एरिया में जानबुझकर आवागमन करने, कंटेन्मेंट एरिया के नियम शर्तों के उल्लंघन करने तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के समझाने के बावजूद कंटेन्मेंट एरिया के निर्देषों का पालन नहीं करने पर दो व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में अलीराजपुर थाना पर प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण में राजेष गुप्ता एवं नरेन्द्र राठौर निवासी सहयोग काॅलोनी अलीराजपुर के विरूद्ध धारा 188, 186, 269, 270, 34 भादवि व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 (ख) व के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कलेक्टर श्रीमती ने निर्देष दिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बाजार में बगैर मास्क लगाकर व्यापार करने वालों, बगैर मास्क लगाकर वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाए। बाजार में बगैर मास्क आने वाले को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के बारे में जागरूक किया जाए।


*कलेक्टर ने कंटेन्मेंट क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देष* 

कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने नगर के विभिन्न कंटेन्मेंट क्षेत्र का शनिवार सुबह औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देष दिए कि कंटेन्मेंट एरिया के निर्देषों का सख्ती से पालन सुनिष्चित कराया जाए। कंटनटेन्मेंट एरिया में आमजन एंव संबंधित रहवासियों की लापरवाही किसी भी स्तर पर बरदाष्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देष दिए कि कंटेन्मेंट में रहवासी आवाजाही ना करें इसके लिए ड्यूटी पर तैनात अमला विषेष ध्यान दें। निर्देषों की अव्हेलना करने वालों पर कार्रवाई सुनिष्चित की जाए। साथ ही बाजार में व्यापारी एवं आमजन बगैर मास्क निकले तो उन पर भी चालानी कार्रवाई के निर्देष दिए। निरीक्षण के दौरान कुछ वाहन चालक बगैर मास्क निकले तो उन पर चालानी कार्रवाई करते मास्क पहनने के निर्देष दिए गए। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने प्रतापगंज मार्ग, दाउलसाह मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, राजवाडा क्षेत्र, सेमलपाटी सहित सहयोग काॅलोनी एवं दाहोद रोड पर बने कंटेन्मेंट क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए की गई बैरिकेटिंग के संबंध में आवष्यक निर्देष दिए। कुम्हार मोहल्ला में नगरपालिका द्वारा सेन्टाईजेषन कार्य का भी अवलोकन किया तथा निर्देष दिए कंटेन्मेंट क्षेत्र में सेनेटाइजेषन का कार्य किया जाए। उन्होंने कंटेन्मेंट क्षेत्र में लगातार सफाई व्यवस्था, उक्त क्षेत्र के रहवासियों की स्वास्थ्य जांच आदि के निर्देष भी दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल, एसडीएम सोंडवा सुश्री किरण अंजना, तहसीलदार केएल तिलवारे, नपा सीएमओ संतोष चैहान, थाना प्रभारी दिनेष सोलंकी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments