कोरोना का कम बैक/कोरोना मुक्त होने के पांच दिन बाद फिर मिली संक्रमित युवती | Corona ka come back corona mukt hone ke panch din bad fir mili

कोरोना का कम बैक/कोरोना मुक्त होने के पांच दिन बाद फिर मिली संक्रमित युवती

कोरोना का कम बैक/कोरोना मुक्त होने के पांच दिन बाद फिर मिली संक्रमित युवती

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - कोरोना मुक्त होने के पांच दिन बाद जिले में कोरोना संक्रमण का मामला फिर सामने आया है। गुरुवार की देर रात आई रिपोर्ट में जिले के समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम अंडई निवासी दिल्ली से लौटी 20 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हुआ। बताया गया कि युवती 25 जून को दिल्ली से लौटी थी और व सीधे अपने गांव अंडई चली गई। 26 जून को संबंधित युवती आसपास के अन्य लोगों के साथ बाजार करने समनापुर भी आई थी। जब गांव की आशा कार्यकर्ता को युवती के दिल्ली से लौटने की जानकारी लगी तो उसने 27 जून को युवती को लाकर क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया। बताया गया कि युवती के कुछ लक्षण भी नजर आ रहे थे। दो दिन तक घर में रही युवती आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के संपर्क में आई है। अधिकांश लोगों को लाकर जनपद मुख्यालय में जांच की गई है।

कोरोना का कम बैक/कोरोना मुक्त होने के पांच दिन बाद फिर मिली संक्रमित युवती

भागे लोगों की तलाश में जुटा अमला

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि संबंधित युवती के घर के आसपास के लोग जो संबंधित युवती के संपर्क में आए थे वे घर में ताला लगाकर गायब हो गए। प्रशासन उनकी तलाश में जुटा हुआ है। डर इस बात का भी व्यक्त किया जा रहा है कि युवती के संपर्क में आए आसपास के लोग भी संक्रमित होंगे तो वे जिस गांव में जाकर छिपे हैं वहां संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। गौरतलब है कि 27 जून को डिंडौरी जिला कोरोना मुक्त हो गया था। जिले में अब संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 31 पहुंच गई है। 30 मरीज पहले ही पूरी तरीके से स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव मिली युवती को कोविड केयर सेंटर एकलव्य स्कूल में लाकर भर्ती कराया गया है। उसके परिजनों सहित क्वारंटाइन सेंटर में उसके साथ कमरे में रहने वाले अन्य को भी सेंटर लाया गया है।


अंडई का टिकरा टोला व क्वारंटाइन सेंटर एपिसेंटर घोषित

अपर कलेक्टर मिनिषा भगवती पांडेय ने आदेश जारी कर जनपद समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडई के टिकरा टोला व जनपद पंचायत समनापुर के बालिका छात्रावास कोकोमटा में बने क्वारंटाइन सेंटर को एपिसेंटर घोषित कर दिया है। बताया गया कि इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे निर्धारित प्रपत्र में किया जाएगा। इन दोनों से लगी पांच किलोमीटर की सीमा को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया की तीन किलोमीटर की परिधि में आवागमन के साथ यहां विशेष टीम द्वार ा जांच भी की जाएगी। क्षेत्र में सैनिटाइज कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।


कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी लोग लापरवाह

 जनपद समनापुर अंतर्गत ग्राम अंडई निवासी युवती के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी शुक्रवार को जनपद मुख्यालय के साप्ताहिक बाजार में लोगों के बीच कोई असर नहीं देखा गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों से लोग बाजार करने समनापुर पहुंचे। लापरवाही की हद यह नजर आई कि किसी के चेहरे में न तो मास्क नजर आया और न ही लोग शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते दिखे। गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव मिली युवती एक सप्ताह पहले शुक्रवार को ही समनापुर के साप्ताहिक बाजार में बाजार करने आई थी। ऐसे में क्षेत्र में भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। लोग बेखौफ होकर निर्धारित मापदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post