अज्ञात वाहन की टक्कर से रिटायर्ड अध्यापक की मोत | Agyat vahan ki takkar se retired adhyapak ki mout

अज्ञात वाहन की टक्कर से रिटायर्ड अध्यापक की मोत

अंजड़ अज्ञात वाहन की टक्कर से रिटायर्ड अध्यापक की मोत

अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ से 45 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार श्याम को लगभग 5:00 बजे के टाइम पर सेगवाल  ‌फिटे के पास अज्ञात वाहान की टक्कर से रिटायर अध्यापकी मौत हुई प्राप्त जानकारी अनुसार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रफीक खान निवासी कोहली मोहल्ला ठीकरी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही 100 नंबर। पायलेट विजय और ठीकरी थाना प्रभारी संजू कामले मौके पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए ठीकरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post