अज्ञात वाहन की टक्कर से रिटायर्ड अध्यापक की मोत
अंजड़ (शकील मंसूरी) - अंजड़ से 45 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार श्याम को लगभग 5:00 बजे के टाइम पर सेगवाल फिटे के पास अज्ञात वाहान की टक्कर से रिटायर अध्यापकी मौत हुई प्राप्त जानकारी अनुसार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रफीक खान निवासी कोहली मोहल्ला ठीकरी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही 100 नंबर। पायलेट विजय और ठीकरी थाना प्रभारी संजू कामले मौके पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए ठीकरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
Tags
badwani