चिटफण्‍ड कंपनी की शिकायत हेतु नोडल अधिकारी नियुक्‍त, हेल्‍पलाईन नम्‍बरों पर की जा सकती है शिकायत | Chitfund company ki shikayat hetu nodal adhikari niyukt

चिटफण्‍ड कंपनी की शिकायत हेतु नोडल अधिकारी नियुक्‍त, हेल्‍पलाईन नम्‍बरों पर की जा सकती है शिकायत


अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस अधीक्षक  विपुल श्रीवास्‍तव ने बताया कि राज्‍य शासन के निर्देशानुसार प्रत्‍येक जिले में चिटफण्‍ड कंपनी के विरूद्ध शिकायत प्राप्‍त करनें हेतु हेल्‍पलाईन नम्‍बर जारी किए गए है। निर्देशों के पालन  में अलीराजपुर पुलिस द्वारा चिटफण्‍ड कंपनी के विरूद्ध की जानें वाली शिकायतों की सुनवाई हेतु जिला मुख्‍यालय स्‍तर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  धीरज बब्‍बर को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। हेल्‍पलाईन नम्‍बरों पर चिटफण्‍ड कंपनी के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post