जयस युवाओं ने एट्रोसिटी ऐक्ट के तहत एफ़आईआर की माँग के साथ दिया आवेदन | Jayas yuvao ne atrocity act ke tahat FIR ki mang ke sath diya avedan

जयस युवाओं ने एट्रोसिटी ऐक्ट के तहत एफ़आईआर की माँग के साथ दिया आवेदन

जयस युवाओं ने एट्रोसिटी ऐक्ट के तहत एफ़आईआर की माँग के साथ दिया आवेदन

सिंघाना (पवन प्रजापत) - जय आदिवासी  युवा शक्ति (जयस) सिंघाना   में युवाओं में  खरगोन ज़िले के गोंगाँवा में संविधान-विरोधी, उग्रवादी संगठन करणी सेना द्वारा संविधान का उल्लंघन कर राष्ट्र की एकता-अखंडता को नष्ट करने के उद्देश्य से संविधान में उल्लेखित आरक्षण एवं अन्य संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ जाकर करणी सेना के सदस्यों ने भारत की जनता द्वारा चुने गए एवं मध्यप्रदेश विधायिका के सदस्य विधायक डॉ. हीरालाल अलावा एवं अन्य अजा-अजजा विधायकों का पुतला दहन कर भारतीय लोकतंत्र का मजाक बनाने पर संविधान-विरोधी, उग्रवादी संगठन करणी सेना को आतंकवादी संगठन घोषित कर प्रतिबंधित करने एवं करणी सेना के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा पुतला जलाने वाले सदस्यों पर अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 एवं आईपीसी की धारा 124A, 153A, 153B के तहत एफआईआर दर्ज कर अविलंब गिरफ्तार करने के लिए सिंघाना चौकी प्रभारी  को आवेदन दिया साथ ही माँग की गयी जो भी दोषी है उन्हें   जल्द से जल्द गिरफ़्तार करके उन पर  कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की ।

जिसमें समस्त  सिंघाना  जयस युवा सम्मिलित हुए जिसमें मनावर   जयस प्रभारी सुनील चौहान   , मनावर तहसील प्रवक्ता  कमल बुंदेला , तहसील शिक्षा सचिव  प्रेम मौर्य , सिंघाना जयस अध्यक्ष शुभम बुंदेला ,उपाध्यक्ष दिनेश मुवेल  , सचिव अविनाश मसानिया  ,  अंजनिया सरपंच जादू मसानिया  ,व सुनील सिसौदिया , राकेश भिड़ावदे , राकेश मुवेल ,  किशार सौलंकी  ,  प्रकाश अहीरवाल  काशीराम वासकेल  अन्य जयस युवा सम्मिलित हुए ज्ञापन का वाचन सुनील चौहान ने किया  उक्त जानकारी शुभम बुंदेला  जयस अध्यक्ष सिंघाना के द्वारा दी गई।

_

Post a Comment

0 Comments