अरविन्द रूनवाल को पुःन सर्वानुमति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया
थांदला (कादर शेख) - अखिल भारतीय तेरापंथ महासभा के निर्देशानुसार शाखा थांदला के गठन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। सरंक्षक रतनलाल जैन और अभय रूनवाल की उपस्थिति मे नई कार्यकारीणी का गठन किया गया। जिसमे अरविन्द रूनवाल को पुःन सर्वानुमति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया । कार्यकारीणी मे नितेष दख सचिव कोषाध्यक्ष दिनेष मेहता का मनोनयन किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने गुरूदेव आचार्य महाश्रमणजी के चार्तुमास हेतु विषेष प्रयासो को प्राथमिकता मे बताते हुवे तेरापंथ समाज के भवन निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य रखा। सभी पदाधिकारीयो ने समाजजनो का आभार व्यक्त किया।
Tags
jhabua