चकिंग के दौरान थाना पंवासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दो मुहां सांप "चकलोन" के साथ एक युवक गिरफ्तार
उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा गुंडों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में थाना पवासा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने यहां एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से दो मुहां सांप "चकलोन" बरामद की है। थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक दो मुहां सांप "चकलोन" बेचने जा रहा है। पुलिस ने युवक के मक्सी रोड, निमनवासा के गढ़पुरा स्थित घर पर दबिश दी और दो मुहां सांप "चकलोन" के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम अरुण पिता करण सिंह मोगिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो मुहां सांप "चकलोन" वन विभाग को सौंप दिया है।
यहाँ थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, वीरेन्द्र जाट व विनोद ठाकुर ने अपनी टीम के साथ दबिश दी थी।
Tags
ujjen