शिवराज सिंह चौहान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, राज्य में 789 नए केस | Shivraj singh chouhan ki dusri report bhi positive aayi

शिवराज सिंह चौहान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, राज्य में 789 नए केस 

शिवराज सिंह चौहान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, राज्य में 789 नए केस

भोपाल (संतोष जैन) - चिरायु अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है  गांधी मेडिकल कॉलेज में हुई दूसरी जांच में  पॉजिटिव पाए गए भोपाल में सोमवार को 3:00 मौत के साथ 177 नए पॉजिटिव मिले इनमें जीएमसी के दो डॉक्टर सहित दो अन्य कर्मचारी भी है इसके साथ ही चिरायु मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ अजय के परिवार में एक और सदस्य में कोरोना की पुष्टि हुई है राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 28 हजार से ज्यादा हो गई है सोमवार को 789 मरीज मिले 9 मौत दर्ज की गई

 आज वर्चुअल कैबिनेट एक्सप्रेस वे पर मंथन

 मुख्यमंत्री के कोरोना  संक्रमित होने के कारण मंगलवार को 11:00 बजे से वर्चुअल कैबिनेट होगी इसमें शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे कैबिनेट में चंबल एक्सप्रेस वे पर मंथन और फैसला होगा इसके अलावा कैबिनेट में आधा दर्जन अन्य प्रस्ताव रखे जाएंगे

 खुद पानी गर्म कर चाय बनाते हैं शिवराज सिंह चौहान डॉक्टरों से बोले कपड़े भी धो लूंगा 

कोरोना से संक्रमित होने के बाद राजधानी के चिरायु अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समान मरीजों की तरह दिन बिता रहे हैं वह स्वयं अपने लिए पानी गर्म करते हैं चाय भी बना रहे हैं शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों से कहा है कि वह खुद ही कपड़े भी धोएंगे  अस्पताल में कोरोनावायरस के लिए सामान्य डाइट चार्ट  तय है जब अस्पताल में भर्ती हुए तो डाक्टर ने उनसे विशेष इंतजाम के बारे में पूछा इस पर उन्होंने इनकार कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post