CBSE कक्षा दसवी बोर्ड परीक्षा में स्थानीय न्यू हिमालया स्कूल का उत्कृष्ट परिणाम रहा | CBSE kaksha dasvi board pariksha main sthaniya new himalaya school ka utkrisht

CBSE कक्षा दसवी बोर्ड परीक्षा में स्थानीय न्यू हिमालया स्कूल का उत्कृष्ट परिणाम रहा 

CBSE कक्षा दसवी बोर्ड परीक्षा में स्थानीय न्यू हिमालया स्कूल का उत्कृष्ट परिणाम रहा

थांदला (कादर शेख) - CBSE कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा में न्यू हिमालया से सुजल प्रफुल पोरवाल ने 89.6% , निहारिका अरुण शुकला ने 88% , सुयश राकेश तलेरा ने 79.4% प्राप्त किये। स्कूल का परिणाम 100%  रहा एवं सभी बच्चो ने बेहतरीन परिणाम हासिल किए। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन श्री मुर्तुज़ा कल्यानपुरावाला, संचालक बुरहान कल्यानपुरावाला, एकेडेमिक पैनल योगिता शर्मा, टूना भट्ट, होज़ेफ़ा फूलवाला, राजकुमार दुबे एवं समस्त स्टाफ ने बच्चो एवं परिवार जन को बधाई दी एवं सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post