अवेध उत्खनन करने पर जेसीबी जब्त
बड़ावदा (चेतन जायसवाल) - हाटपिपलिया चौकी अंतर्गत चम्बल नदी के किनारे बड़ावदा पुलिस ने अवैध उत्खनन करते जेसीबी मय रेत के जब्त की गई।
पुलिस थाना प्रभारी नीरज सारवान से मिली जानकारीनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे मुक्ति अभियान अंतर्गत सोमवार को चम्बल नदी में अवैध रेत खनन करते 25 लाख कीमत के जेसीबी को खनिज विभाग अधिकारी व चौकी प्रभारी प्रताप भदौरिया की उपस्थित में पकड़ा गया।
Tags
ratlam