नशीले इंजैक्शन के व्यापार में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार | Nashile injection ke vyapar main lipt 1 aropi giraftar

नशीले इंजैक्शन के व्यापार में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार

फरार 1 आरोपी की तलाश, 20 लुपिजेसिक एवं 50 एविल के इंजैक्शन तथा 18 सिरिंज एवं बिक्री के 500 रूपये जप्त

नशीले इंजैक्शन के व्यापार में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना हनुमानताल में दिनांक 22-07-2020 की रात्रि लगभग 8-30 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि 2 व्यक्ति जिनमें से एक काली चितकबरी रंग की शर्ट पहने कमर में काले रंग का बैग टांगे हुये तथा दूसरा व्यक्ति फुलबांह की सफेद शर्ट पहने कोई अपराध के आश्य से विष इत्यादि द्वारा उपहति कारित करने के उद्देश्य से नशे के इंजेक्शन इत्यादि अपने पास में रखे हुये हैं एवं आपराधिक प्रवृति के लोगों को इसका डोज देकर अपराध करवाते हैं, इंजैक्शन बेचने के लिये मोतीनाला अस्पताल के पास खड़े हुये हैं सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहाॅ  मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिनमें से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया, दूसरे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम इरशाद अहमद उम्र 36 वर्ष निवासी चारखम्बा बूढ़ी खेरमाई तथा भागने वाले का नाम का नाम मुख्तार कंजा निवासी मोतीनाला बताया।   सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने इरशाद कमर में बांधे हुये एक काले रंग के बैग में लूपिजैसिक कम्पनी के 2 एमएल के  20 इंजैक्शन  एवं    हाथ मे लिये हुये खाकी रंग के डिब्बे में   50 नग एविल कम्पनी के 10 एम एल के इंजेक्शन तथा  डिस्पो वैन कम्पनी के 5 एमएल की  18 नग सिरिंज तथा इंजेक्शन बिक्री रकम 500 रूपये  रखे मिला जिसे जप्त किया गया।
                   आरेापी इरशाद अहमद यह जानते हुये की इन इंजेक्शनों के उपयोग करने से नशे के साथ मृत्यु भी हो सकती है विक्रय करना पाया गया,   पूछताछ पर उक्त नशे के इंजेक्शन मुख्तार कंजा निवासी मोतीनाला से खरीदना बताया, दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 328, 34 भादवि एवं 5/13 औषधी निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर  आरोपी इरशाद अहमद को गिरफ्तार करते हुये फरार आरोपी मुख्तार कंजा की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post