भाई दूज में गई थी मायके लौटा शव | Bhai duj main gai thi mayke lota shav

भाई दूज में गई थी मायके लौटा शव 

कार की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत

ट्रैक्टर पलटने से चालक घायल भाई की मौत

भाई दूज में गई थी मायके लौटा शव

जबलपुर (संतोष जैन) - मंडला के बीजाडांडी थाना अंतर्गत मनेरी में दो भाइयों के बुधवार को खेले गए खूनी खेल में जबलपुर की प्रिया और तनु भी पिता और मायके वालों को बचाने में मौत के घाट उतार दी गई थी प्रिया के पति पश्चिम बंगाल में सेना में पदस्थ हैं हत्याकांड की खबर पाकर वे गुरुवार रात 11:00 बजे जबलपुर पहुंचे शुक्रवार सुबह 10:00 बजे प्रिया का अंतिम संस्कार गौरी घाट में होगा अधारताल थाना अंतर्गत कमला भंडार के पीछे रहने वाले दीपक सोनी से प्रिया तनु सोनी 26 की शादी हुई थी उनकी डेढ़ वर्ष की बेटी है भाई दूज पर प्रिया मनेरी में पिता राजेंद्र सोनी के घर गई थी लॉकडाउन के चलते वही फस गई थी गुरुवार को आरोपी हरीश सोनी और उसके भाई संतोष सोनी के हमले में प्रिया पिता राजेंद्र विनोद सोनी फूल चंद सोनी आदित्य श्रेयांश और रिश्तेदार बरेला निवासी दिनेश सोनी के साथ जान चली गई थी गुरुवार को पीएम  के बाद प्रिया का शव अधारताल घर लाया गया


 कार की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत

 खजरी खिरिया बाईपास के पास बुधवार देर रात ट्रैक्टर कार की आमने-सामने की टक्कर में घायल ट्रैक्टर चालक की अस्पताल में मौत हो गई कार चालक की हालत नाजुक बनी हुई है पुलिस के अनुसार बुधवार रात 11:00 बजे खजरी खिरिया बाईपास पर कार mp4city 7397 और ट्रैक्टर की आमने सामने टक्कर हो गई थी

 ट्रैक्टर पलटने से चालक घायल भाई की मौत

 गौरी घाट थाना अंतर्गत ललपुर खंदारी नाले के पास गुरुवार शाम खेत में ट्रैक्टर पलट गया हादसे में चालक घायल हो गया जबकि उसके मौसेरे भाई की दबकर मौत हो गई हादसे की खबर मिलते ही मौके पर गौरीघाट टीआई पहुंचे और लोगों की मदद से दोनों को निकलवाया पुलिस के अनुसार आज शाम 4:30 बजे के लगभग हुआ स्थानीय लोगों ने बताया कि गोकलपुर   रांझी निवासी सुमित यादव की मौसी का घर  ललपुर में है वह मौसेरे भाई बृजेश यादव के साथ ट्रैक्टर पर बैठ कर चैट गया था खेत का काम पूरा करके बृजेश यादव ट्रैक्टर निकाल रहा था तभी ट्रैक्टर ढलान में चला गया और खंदारी नाले के किनारे पलट गया हादसे में बृजेश यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया उसके मौसेरे भाई सुमित यादव की दबकर मौके पर ही मौत हो गई उसका शव स्थानीय लोगों की मदद से निकाला जा सका

Post a Comment

Previous Post Next Post