दो करोड़ की ठगी का आरोपी न्यू भेड़ाघाट के होटल में छुपा था
शादी से मना किया तो युवती पर चाकू से वार
जबलपुर (संतोष जैन) - भोपाल में प्लाट फर्जीवाड़ा कर 2 करोड़ से अधिक की ठगी मामले में 1 साल से फरार रिटायर्ड डीएसपी का बेटा न्यू भेड़ाघाट की होटल में छुपा था भोपाल क्राइम ब्रांच की सूचना पर तिलवाड़ा पुलिस ने गुरुवार सुबह होटल में दबिश दी तब आरोपी कार से निकलने ही वाला था टीम ने उसे दबोच ते हुए कार जप्त कर ली शाम 6:00 बजे भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम तिलवाड़ा पहुंची और आरोपी को अपनी सुपुर्दगी में ले गई
यह है मामला
जानकारी के अनुसार पिपरिया होशंगाबाद निवासी विवेक शर्मा रिटायर्ड डीएसपी बृजभूषण शर्मा का बेटा स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी चलाता है उसने भोपाल में 2019 में अपनी कंपनी की ओर से प्लाटिंग कर आई और कई लोगों को प्लॉट बेचे उसने 2 करोड़ से अधिक की ठगी की और किसी को भी प्लाट नहीं दिया तिरंगा थाने में धारा 420 406 3b और इसी मामले की जांच कर रही है 1 साल से फरार था गुरुवार सुबह भोपाल क्राइम ब्रांच के एएसपी गोपाल धाकड़ ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुड़ा से बात की और आरोपी का लोकेशन भेजते हुए गिरफ्तारी में सहयोग मांगा एसपी के निर्देश पर गोपाला न्यू भेड़ाघाट वृंदावन होटल वहां से आरोपी बिना नंबर की कार पर निकलने ही वाला था कि टीम ने उसे दबोच लिया
आरोपी पहुंचा था अग्रिम जमानत लेने
शादी से मना किया तो युवती पर चाकू से वार
धनवंतरी नगर परिचित के यहां की 22 वर्षीय युवती को दो युवक घुमाने के बहाने बुधवार का कचरा प्लांट के पीछे ले गए वहां एक युवक युवती पर शादी का दबाव डाल रहा था इंकार किया तो उसे उसके गले पर कई वार कर दिए प्लांट के कर्मचारी दौड़े तो आरोपी भागे युवती को मेडिकल में भर्ती कराया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया
Tags
jabalpur