बैगा ग्रामों में पर्यटन एवं स्वरोजगार के अवसर तलाशने अधिकारियों ने किया भ्रमण
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से लगे बैगा बाहुल्य ग्रामों में पर्यटन को प्रोत्साहित करने एवं इसमें स्वरोजगार के अवसर तलाशने के लिए गत दिवस अधिकारियों ने कान्हा उद्यान के समीपवर्ती ग्रामों का भ्रमण किया। इसी कड़ी में क्राफ्ट विलेज की स्थापना किए जाने के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने अधिकारियों के साथ प्रथम चरण का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रजनी सिंह, अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, एसडीएम बैहर गुरुप्रसाद, सहायक कलेक्टर दलीप कुमार भी उपस्थित थे।
अधिकारियों द्वारा लगमा हाट एवं बैगा ग्रामों का भ्रमण किया किया गया और बैगा परिवारों से चर्चा भी की गई। इस दौरान मनोज सिंह डायरेक्टर एम पी टूरिज्म बोर्ड, सुरेश झरिया एम पी टी बी, सुरेन्द्र खरे एसडीओ मुक्की कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, नागेन्द्र मेहता सलाहकार, प्रशांत छिलोरिया एम पी टी बी, योगेश कुमार बड़गैया एप्को, विजय सिंह ठाकुर वन्या प्रकाशन भोपाल एवं ओमप्रकाश बेदुआ, डी पी एम रा ग्रा आ मि, शिव भास्कर एसडीओ, रवि पालेवार भी मौजूद थे।
Tags
Balaghat